जोगमाया व भगवान चित्रगुप्त की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। आनन्द भैरूजी मंदिर परिसर में राजराजेश्वरी मंदिर एवं आनन्द भैरूजी प्रन्यास की ओर से जोगमाया एवं भगवान चित्रगुप्त महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना पंडित अश्विनी दवे की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर मंगल गीतों के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।

सुनील कुमार माथुर ने बताया कि कलश यात्रा पटेल भवन के बाहर शिवजी के मंदिर से प्रारंभ होकर आनंद भैरुजी पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं सहित कायस्थ समाज के लोगों में उत्साह देखा गया। कलश यात्रा के बाद मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ, जिसमें सम्मिलित जोड़ों ने देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रसादी का आयोजन किया गया। समारोह में शहर विधायक अतुल भंसाली भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर