रालोद कार्यालय का उद्घाटन

हरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। रुड़की में एसडीएम चौक के समीप सिविल लाइंस में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नए कार्यालय का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी चौ. नीरपाल सिंह ने रालोद कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती देने और चुनाव की मुख्यधारा में लाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल का कार्यालय खोला गया है। हम सभी मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों का प्रचार-प्रसार करके किसानों से, युवाओं से संवाद स्थापित कर पार्टी को आगे बढ़ाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर