राजस्थान में ओरण को डीम्ड फॉरेस्ट बनाने के विरोध में ज्ञापन सोमवार को

बीकानेर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में ओरण को डीम्ड फॉरेस्ट बनाने के राज्य सरकार के आदेश के विरोध में सोमवार, 26 फरवरी को प्रदेश में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री, मुख्य प्रधान वन संरक्षक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त वह क्षेत्रीय वन संरक्षक जिला वन संरक्षक को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे।

गोचर ओरण संघ राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री सूरजमाल सिंह नीमराना के अनुसार राजस्थान सरकार ने अभी एक आदेश जारी किया है, उस आदेश के अंतर्गत पूरे राजस्थान के 32 जिलों में स्थित ओरण वह प्रस्थितिकी भूमि को डीम्ड फॉरेस्ट के रूप में बदल जावे। इस विषय की जानकारी के लिए राज्य सरकार ने समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया और आम जन से इसके प्रति सुझाव व आपत्तियां मांगी। इसी राज्यव्यापी आह्वान के अंतर्गत बीकानेर में भी 26 फरवरी को प्रातः11 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। सभी गौ भक्त गोचर ओरण पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता व संस्थाऐ, इस अवसर पर पधार कर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित करने में सहभागी बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर