गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 26 को , लखनऊ आयेंगे रक्षामंत्री

लखनऊ, 25 फरवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि 26 फरवरी को लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार की प्रात:काल 11:25 पर लखनऊ के एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री की फ्लीट सीधे गोमती नगर रेलवे स्टेशन जाएंगे। गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ की जनता के प्रतिनिधि के रूप में रक्षामंत्री शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा महानगर के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट स्तर की सुविधाओं से तैयार गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपराह्न 01:15 बजे स्टेशन से कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे। जहां कुछ देर रुकने के बाद 01:55 बजे आवास से एयरपोर्ट जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम

   

सम्बंधित खबर