घर से ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी करने वाले दो दबोचे

हरिद्वार, 26 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने घर में घुसकर ज्वेलरी आदि सामान चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

ग्राम किशनपुर जमालपुर निवासी शहजाद ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ 23 फरवरी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए जानकारी जुटाई।

थाना भगवानपुर पुलिस ने इस संबंध में इकबालपुर पुहाना रोड से दो आरोपितों अतुल पुत्र स्व. नरेन्द्र सैनी निवासी गायत्री कालोनी सलेमपुर गैस गौदाम के पीछे कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार व रविन सैनी पुत्र भरत सिंह सैनी निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर