बोरिंग धंस जाने से पेयजल की घोर किल्लत

हजारीबाग, 26 फरवरी (हि.स.)। कटकमसांडी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत आराभुसाई के हरिजन मुहल्ले में स्थित एकमात्र जलमीनार के चापानल धंस जाने से एक माह से पेयजल की घोर किल्लत हो गई है। लोगों को पानी के लिए दूसरे मुहल्ले तक जना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में हरिजन मुहल्लेवासियों ने बीससूत्री अध्यक्ष सरयू यादव को पत्र लिखकर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की।

पत्र में कहा गया कि पीएचईडी द्वारा लगाए गए चापानल में पंचायत द्वारा जलमीनार निर्माण कर 18 घरों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई लेकिन यह चापानल एसआर हो गया। बोरिंग एसआर होने से जल संकट उत्पन्न हो गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि अब गर्मी शुरू होने वाली है। गर्मी शुरू होने से पहले बोरिंग की व्यवस्था नही होने लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पत्र में अनीता देवी, राजू भुईयां, सोनू कुमार, भुवनेश्वर भुईयां आदि के नाम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर