नेक मंशा के साथ योजना का उद्देश्य सफल, गरीब उठा रहे लाभ: अनुप्रिया पटेल

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 205 जोड़ों को केंद्रीय मंत्री ने खुशहाल जीवन का दिया आर्शीवाद

- परेड ग्राउंड चुनार में आयोजित किया गया सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम

मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम सोमवार को परेड ग्राउण्ड चुनार में आयोजित किया गया। जनपद के विभिन्न विकास खंड के कुल 205 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास को प्रतिबद्ध है। एवं सरकार की ओर से आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नेक मंशा के साथ इस योजना को गरीब परिवाराें के लिए लाया गया है और यह योजना पूरे नेक मंशा के साथ ही सफल होते दिख रही है। इसका लाभ गांव के गरीब युवा और युवतियां उठाकर अपने जीवन खुशहाल बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर