ईएम बाईपास के पास जूट मिल में लगी आग

कोलकाता, 27 फरवरी (हि.स.) । कोलकाता के बेलेघाटा में ईएम बाईपास के पास कादावाड़ा इलाके में स्थित कलकत्ता जूट मिल में मंगलवार सुबह आग लग गई। जूट मिल में कच्चा जूट भरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह-सुबह इस घटना की वजह से दहशत का माहौल बन गया था। खबर पाकर दमकल की दस गाड़ियां मौके पर लाई गई हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग मंगलवार सुबह करीब 8 बजे लगी। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि जूटमिल के तीसरे गोदाम से आग फैली है। आग लगने के कारणों की जांच के लिए पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट टीम बनाई जाएगी। जूट मिल गोदाम में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर