इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान दिवस पर टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित

अररिया फोटो:इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रमअररिया फोटो:इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रमअररिया फोटो:इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम

अररिया,28फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के सिमराहा स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा आयोजित सीबी रमण टेलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 में जिले के टापर छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

मौके पर संस्थान के प्राचार्य डा. आत्माराम गुप्ता ने सभी पुरस्कृत छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए विज्ञान दिवस के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वही प्राचार्य सहित अन्य विद्वानों ने विज्ञान की सहायता से छोटे प्रोजेक्ट तथा इनोवेटिव आइडिया पर छात्रों के बीच चर्चा की। इस मौके पर संस्थान के छात्र- छात्राओं के बीच विज्ञान से सबंधित क्रिया कलाप एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई।

मौके पर सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यक्रम के समन्वयक शंभूनाथ शर्मा, उप समन्वयक एसके सिंह सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। पुरस्कृत छात्रों में ऋतिक राज, आयुष सिंह, रागिब सोहराब, साजदा तबस्सुम, प्रिंस राज, आयुष झा, सोएब अनवर, नयन कुमार, रवि कुमार, सत्यम कुमार, फरहान आलम, आर्यन आनंद, अजीत रजक,फरहान, शाद, दानिश आलम, मिथुन कुमार आदि छात्र शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर