अरूप विश्वास को चिटफंड मामले में नोटिस

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। चिटफंड जांच के सिलसिले में राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास को तलब किया गया है। ईडी ने उन्हें समन भेजा है। बताया जा रहा है कि यह समन अल्केमिस्ट चीटफंड मामले में कई करोड़ के गबन के सिलसिले में उनसे पूछताछ के लिए है।

अरूप दक्षिण कोलकाता के नेता हैं। ममता बनर्जी के विश्वासपात्र माने जाते हैं।

अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी पर सेबी की अनुमति के बिना निवेशकों से एक हजार 916 करोड़ रुपये गबन का आरोप है। उस कंपनी के मालिक तृणमूल के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह हैं। ईडी ने वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में 2021 विधानसभा चुनाव से पहले केडी सिंह को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक, मुकुल की केडी से नजदीकियां थीं। पूछताछ के दौरान केडी ने जांचकर्ताओं को मुकुल के बारे में भी बताया। इसी आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में कृष्णानगर उत्तर के विधायक मुकुल राय के घर जाकर पूछताछ की थी और अब अरूप विश्वास से सवाल जवाब होंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर