धनबाद नगर निगम ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

धनबाद, 13 मार्च (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के झरिया अंचल क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धनबाद नगर निगम ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली, जिसमें सभी ने पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगाए। साथ ही सभी मतदाताओं से चुनाव के दिन अपने मत के अधिकार का उपयोग करने की अपील की गई।

इस दौरान नारे लगाकर लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिये जागरूक किया तथा एक एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा उठाओ वाहनों के माध्यम से गली मोहल्ले में जिंगल की सहायता से मतदाता जागरुकता संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर