पूसीरे और पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन

गुवाहाटी, 14 मार्च (हि.स.)। होली के त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने की सुनिश्चितता को लेकर पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) पांच जोड़ी यात्री विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों में सियालदह- जागीरोड- सियालदह, न्यू तिनसुकिया- जयनगर- न्यू तिनसुकिया और उदयपुर- कटिहार- उदयपुर के बीच ट्रेनें दो-दो ट्रिपों के लिए चलेंगी। हापा- नाहरलगुन- हापा और रांची- पूर्णियां- रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेनें एक-एक ट्रिप के लिए चलेंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह- जागीरोड) 15 और 22 मार्च को सियालदह से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जागीरोड 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 03106 (जागीरोड- सियालदह) 16 और 23 मार्च को जागीरोड से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य सियालदह 13.00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05974 (न्यू तिनसुकिया- जयनगर) 19 और 26 मार्च को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जयनगर 09.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05973 (जयनगर- न्यू तिनसुकिया) 20 और 27 मार्च को जयनगर से 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतब्य न्यू तिनसुकिया 21.00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर- कटिहार) 19 और 26 मार्च को उदयपुर से 16.05 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को कटिहार 02.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09624 (कटिहार- उदयपुर) 21 मार्च और 28 मार्च को कटिहार से 15.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को अपने गंतव्य उदयपुर 04.15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09525 (हापा- नाहरलगुन) स्पेशल 20 मार्च को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को नाहरलगुन 16.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09526 (नाहरलगुन- हापा) 23 मार्च को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को हापा 00.30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08849 (रांची- पूर्णियां) 23 मार्च को रांची से 05.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्णियां 21.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 08850 (पूर्णियां- रांची) 23 मार्च को पूर्णियां से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रांची 14.25 बजे पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर