मप्रः गाडरवारा में मोहपानी से बड़ागांव सड़क को मिली मंजूरी

- मंत्री उदय प्रताप सिंह बोले- गाडरवारा का होगा और तेजी से विकास

भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मोहपानी से बड़ागांव सड़क की मंजूरी मिलने के बाद अब गाडरवारा का और तेजी से विकास होगा। भोपाल में गुरुवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में 40 करोड़ 75 लाख रुपये लागत की उक्त सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद कही।

दरअसल, मंत्री सिंह द्वारा उक्त सड़क निर्माण के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसकी मांग ग्रामीणों द्वारा भी लंबे समय से की जा रही थी। मंत्री सिंह ने प्रस्ताव मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क गाडरवारा को सीधे छिंदवाड़ा से जोड़ेगी। इससे आवागमन सुविधाजनक होने के साथ क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियाँ भी बढ़ेंगी। मंत्री सिंह ने कहा कि मंजूर की गयी सड़क को तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त सड़क एल-063 मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) लंबाई 29.10 किलोमीटर है। इसकी लागत 40 करोड़ 75 लाख रुपये है। सड़क संधारण के लिये एक करोड़ 40 लाख रुपये प्रति किलोमीटर का प्रावधान भी किया गया है। यह सड़क मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा तैयार की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर