गढ़वाल विश्वविद्यालय : सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने की तालाबंदी

- छात्रों ने एसआरटी परिसर की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

नई टिहरी, 14 मार्च (हि.स.)। गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर टिहरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों ने तालाबंदी की। छात्रों ने विश्वविद्यालय पर टिहरी परिसर की उपेक्षा का आरोप लगाया।

छात्रों का कहना है कि लिखित आश्वासन के बाद भी टिहरी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम न करवाकर श्रीनगर परिसर में करवाये जा रहे हैं। जिसका विरोध करते हुए छात्रों ने एसआरटी परिसर में तालाबंदी की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि टिहरी परिसर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम टिहरी परिसर में करवाये जायेंगे। लेकिन फिर आश्वासन को धता बताते हुए श्रीनगर परिसर में कार्यक्रम करवाया जा रहा है। जिससे खफा छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर परिसर निदेशक कार्यालय का भी घेराव किया है। परिसर निदेशक से भी छात्रों ने टिहरी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, छात्र संघ महासचिव नम्रता मखलोगा, पूर्व महासचिव प्रदीप सजवान, बृजेश खाती सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/प्रभात

   

सम्बंधित खबर