ब्लैक बेल्ट विजेता बच्चों को किया सम्मानित

अधिकारी ऋचा सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया प्रशस्ति पत्र

हल्द्वानी, 15 मार्च (हि.स.)। अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सीनियर पी.सी.एस. अधिकारी ऋचा सिंह ने हल्द्वानी आईटीआई में कराटे गेम्स के ब्लैक बेल्ट विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। कोच वीरेंद्र राठौड़ द्वारा प्रशिक्षित 6 बच्चों ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।

कोच वीरेंद्र राठौड़ ने बताया कि बच्चों ने कराटे गेम्स के प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद उन्हें ब्लैक बेल्ट मिली है। जिसमें मुख्य रूप से पावना खाती, फरीन सैफी, विशाल डसीला, कनिका जोशी, रिया जोशी एवं हर्षित जोशी ने पिछले 4 सालों की कड़ी मेहनत के बलबूते ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। ऐसे में आज अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह से सम्मानित होकर बच्चे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऋचा सिंह ने ब्लैक बेल्ट हासिल किए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी चेतन भट्ट, उमा जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर