मीडिया और स्टार्ट-अप इनोवेशन: विकल्प और अवसर पर व्याख्यान आयोजित

गुवाहाटी, 15 मार्च (हि.स.)। इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल और आईक्यूएसी, हैंडिक गर्ल्स कॉलेज ने मीडिया के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए छात्राओं के लिए शुक्रवार को कॉलेज परिसर में मीडिया और स्टार्ट-अप इनोवेशन: विकल्प और अवसर पर एक व्याख्यान और इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया।

आमंत्रित संसाधन व्यक्ति आकाशवाणी गुवाहाटी के समाचार प्रमुख मानस प्रतिम सरमा ने अपने संबोधन में मास मीडिया के विशाल क्षेत्र में उद्यमशीलता के अवसरों का पता लगाने के लिए कॉलेज की छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया। इसपर चर्चा के बाद एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ, जिसमें कॉलेज की कई छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर