मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित भाजपा की सांगठनिक बैठक

गुवाहाटी, 16 मार्च (हि.स.)। राजधानी के वशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता की उपस्थिति में आज एक सांगठनिक बैठक हुई।

बैठक के संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और प्रदेश भाजपा निर्वाचन प्रबंधन समिति के संयोजक पबित्र मार्घेरिटा ने कहा कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों, प्रभारियों, कई मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया।

बैठक में आगामी चुनावों के लिए विधानसभा में 126 निर्वाचन क्षेत्रों के 126 प्रभारी नियुक्त किए गए। ये प्रभारी प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में बूथ स्तर तक जनसंपर्क स्थापित करेंगे और अन्य संगठनात्मक कार्य करेंगे। उन्होंने प्रवासी पक्षी कोयल की तरह कहकर विपक्षी राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम चुनाव से पहले से ही जनता के संपर्क में हैं और चुनाव के बाद भी संपर्क जारी रखेंगे। अन्य राजनीतिक दल केवल चुनाव के समय में ही लोगों तक पहुंचते देखे जाते हैं। इस बार लोग नरेन्द्र मोदी को वोट देंगे, वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर