लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट, मीरजापुर में बढ़ी हलचल

-धन-बल को रोकने और अवैध शराब पर लगाम लगाने की चुनौती

-मीरजापुर में मतदान एक जून को

मीरजापुर, 16 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो, इस पर विशेष फोकस है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्रकार र्वाता के दौरान बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किसी भी प्रकार का राजनैतिक कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा। आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विधानसभा में तीन एफएसटी प्रत्येक आठ घंटे के लिए लगाई गई है। इस प्रकार जनपद में कुल 45 टीम सक्रिय कर दी गई है। मीरजापुर में एक जून को मतदान होगा।

विधानसभावार 2143 स्टेशन व 1352 पोलिंग सेटर बनाए गए हैं। 11,729 पोलिंग बूथ हैं। 30 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां के लिए तीन दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसमें 1410 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभावार पांच सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार 2143 बीएलओ, 1352 पदाभिहित अधिकारी एवं 208 पर्यवेक्षण के लिए सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है।

मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित पांच विधान सभावार पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,94,546, महिला 9,03,154 एवं अन्य 105 मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 18,97,805 है। इसी प्रकार 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 509 है। दिव्यांग मतदाता 13 हजार 236 एवं 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 35 हजार 457 है। बताया कि डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम चौबिसों घंटे संचालित रहेगा। इसका टोल फ्री नम्बर 1950 और लैंडलाइन नम्बर 05442-253201 है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स तैयार है। गैंगस्टर अधिनियम में कुल 16 मुकदमों में 48 आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं गुंडा एक्ट में 65 चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। शस्त्र अधिनियम के तहत 58 मुकदमों में 68 लोगों को गिरफ्तार कर 77 अवैध शस्त्र व एक शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की बरामदगी की गई है। धारा 107/116 के अंतर्गत 21 हजार 500 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तथा 5303 लोगों को पाबंद किया गया है। इस बार चुनाव में धन-बल को रोकने और अवैध शराब पर लगाम लगाने की चुनौती होगी। मौके पर पकड़ी गई शराब व नकद तत्काल जब्त होगी और वहीं पर एंट्री होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश

   

सम्बंधित खबर