लाखों रुपये की एम.डी. ड्रग्स बरामद

मुंबई,16मार्च (हि.स.)। पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में तुलिंज पुलिस ने फिर छापेमारी कर एक 30 वर्षीय नाईजीरियन के पास से लाखों रुपये एम.डी. ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद किया है। इस संबंध में तुलिंज पुलिस ने नाईजीरियन अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आगे की विवेचना में जुट गयी है। यह कार्रवाई 15 मार्च को तुलिंज पुलिस ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फिर नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर के साई प्रेरणा बिल्डिंग में रेड की,इस दौरान तुलिंज पुलिस ने एक 30 वर्षीय नाईजीरियन शख्स के पास से 53.20 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि,उपरोक्त ड्रग्स की कुल कीमत 5,32,000 रुपये आकी गयी है। पुलिस ने कहा कि,नाईजीरियन (फिलिप ओकेकेबे) के पास बिक्री के लिए उपरोक्त मादक पदार्थ पाए गए। पुलिस कर्मचारी ( तुलिंज पुलिस स्टेशन में कार्यरत ) इस्माईल गुलाब शाह छपरीबन की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन ने उपरोक्त अभियुक्त नाईजीरियन के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बातदे कि,इस हप्ते में (नालासोपारा पूर्व प्रगति नगर) तुलिंज पुलिस ने दो नाईजीरियन को गिरफ्तार कर कुल 1229700 रुपये की एम.डी. ड्रग्स (मेफेड्रॉन) बरामद कर दो नाईजीरियन को गिरफ्तार कर चुकी है। तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि,नाईजीरियन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। यही कारण है कि,कार्रवाई के दरम्यान दो नाईजीरियन के पास से लाखों रुपये के एम.डी. ड्रग्स बरामद किए गए है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर