अवैध खनन रोकने के लिए स्थापित हुए चेकपोस्ट

हरिद्वार, 16 मार्च (हि.स.)। राज्य शासन की सख्ती के बाद जनपद में अवैध खनन रोकने के लिए बॉर्डर चेक पोस्ट तथा अंतरिक्ष चेक पोस्टों की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के नदी तल क्षेत्रों में स्थित बालू, बजरी, बोल्डर, आरबीएम के स्वीकृत खनन पट्टों की अनुज्ञापी कम्पनी पाॅवर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा जनपद के अमानतगढ़, चिड़ियापुर, रायसी, बंजारावाला ग्रन्ट में बाॅर्डर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं तथा इब्राहीमपुर, कांगड़ी, जिया पोता, पदार्था उर्फ धनपुरा, शाहपुर, लक्सर, रायपुर, बेरपुर, तेलपुरा में आन्तरिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे कंपनी द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जाएगी और प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

   

सम्बंधित खबर