श्योपुर: जनता में विश्वास बढ़े और आमजन में पुलिस की छवि सुधरे ऐसा काम करें : आनंद

नवागत पुलिस अधीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की परिचायत्मक बैठक

श्योपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिचायत्मक बैठक ली। बैठक में जिलेभर के थाना प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से उनका परिचय जाना। इसके बाद लंबित मामले का त्वरित निराकरण करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, हर फरियादी को न्याय दिलाने, पुलिसिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना, रक्षित निरीक्षक अखिलेश शर्मा सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक आनंद ने बैठक में कहा कि, लापरवाही उन्हें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर फरियादी को न्याय मिले ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। शहर में सिर्फ पुलिसिंग करें, जिससे जनता में विश्वास बढ़े और आम जनता में पुलिस की छवि सुधरे। हर फरियादी की सुनवाई थाना स्तर पर ही होना चाहिए, अक्सर देखा जाता है कि फरियादी भटकते रहते हैं। यह नहीं चलेगा। इसके एसडीओपी अपने स्तर पर निराकरण करें। किसी भी तरह की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का काम पुलिस करें। उन्होंने थाना प्रभारियों से उनके थानों में दर्ज व लंबित अपराधों के बारे में जानकारी ली। नवागत पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित पुलिस स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उन्हें शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

   

सम्बंधित खबर