मंदसौर: घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

मंदसौर, 18 मार्च (हि.स.)। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवागंज क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक कार के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठने लगी। कार को जलता हुआ देख पड़ोसी ने कार मालिक को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार के पिछले हिस्से में आग लगाई है। घटना सोमवार की सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जीवागंज में कुटिया वाली गली में घर के बाहर खड़ी (टीयूवी 300) कार (एमपी 09 सीएक्स 0167) के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठती देख पडोसी ने इसकी सूचना दी थी। आशंका है कि किसी अज्ञात बदमाश ने कार में आग लगाई है। कार मालिक पंकज इंदौरा ने इसकी शिकायत शहर कोतवाली थाने में की है।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भूपेंद्र राठौर ने बताया कि शहर के जीवागंज क्षेत्र के कुटिया वाली गली में घर के बाहर खड़ी कार के पिछले हिस्से में आगजनी की घटना सामने आई है। फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। हमने एक टीम बनाई है जो कार में आगजनी की घटना की जाँच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक

   

सम्बंधित खबर