जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया बाजार का दौरा

राजौरी। स्टेट समाचार 
रमजान का पवित्र महीना और ईद को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को राजौरी बाजार का दौरा किया। इस अवसर पर अतिक्रमण  करने वालों पर और खराब सामान बेचने वालों के साथ-साथ अधिक मूल्य वसूल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया जिला आयुक्त के आदेश अनुसार रमजान का पवित्र महीना और ईद को देखते हुए आज हमने राजौरी बाजार का दौरा किया, इस अवसर पर हमने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। उन लोगों को चेतावनी दी कि वह अपना सामान दुकान के अंदर रखें। दुकान के बाहर कोई भी अपना सामान ना लगाए। उन्होंने आगाह किया कि कोई भी दुकानदार खराब सामान ना बेचे और तय कीमत के मुताबिक रेट लिस्ट लगाकर सामान बेचे। उन्होंने ग्राहकों से अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही है। सभी दुकानदारों से कहा गया कि वह रेट लिस्ट लगाकर उसी के अनुसार सम्मान  दे। जो भी दुकानदार खराब समान देते या अधिक मूल्य ग्राहक से लेते पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर रेवेन्यू विभाग के अधिकारी म्युनिसिपल काउंसिल के अधिकारियों के साथ-साथ फूड सेफ्टी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर