लोकसभा निर्वाचन - 2024 एफएसटी टीम का प्रशिक्षण आज

भोपाल, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन हो इसके लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके द्वारा सी-विजिल पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों को आयोग द्वारा निर्धारित समय- सीमा 100 मिनिट में निराकरण करना होता है। इसके लिए आपके द्वारा चिन्हित एफएसटी फ्लाईंग स्कॉट दल का गठन किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत प्रबंधन ने बताया कि सभी एफएसटी टीम को आज गुरुवार को शाम 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार एवं एफएसटी टीम को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर