बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर महाजनसम्पर्क अभियान की होगी शुरूआत : आदित्य कोठारी

देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर महा जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ करेगी। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में यह जानकारी साझा करते हुए आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के संरक्षकों यानि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के आशीर्वाद लेकर अपने महाजन संपर्क अभियान की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निरंतर समाज से जुड़ी रहती है । और वरिष्ठजनों के अनुभवों से आगे बढ़ती है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी लगातार जारी है। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी लगातार अभियान चला रही है ।अब बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ भाजपा अपने प्रचार प्रसार का शंखनाद करने जा रहा है। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं को भी मिल रहा है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ शुरू करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर