बासठ बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी, 22 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर जिला आबकारी विभाग इन दिनों फुल एक्शन में है। शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी में जुटी हैं। इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट के संयुक्त नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने हल्द्वानी स्थित रामपुर रोड में छापेमारी कार्रवाई की, जहां से टीम ने 62 बोतल देशी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राजेन्द्र कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी बेतालघाट बताया। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब तस्कर को पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से उप आबकारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, प्रधान आबकारी सिपाही संजय, आनन्द सिंह, महेश लोहनी, गिरीश पाडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/जितेन्द्र

   

सम्बंधित खबर