दमोह: कलश यात्रा के माध्यम से मतदान का दमोह में संदेश

दमोह, 23 मार्च (हि.स.)। मतदान के प्रति जागरूकता लाने और मत का प्रतिशत बढ़ाने शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को दमोह जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने दमोह नगर में कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाएं जहां सिर पर कलश लेकर चल रही थी तो वही गीत संगीत के साथ बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर के विभिन्न मार्गो से होकर एक रैली निकाली गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। भारत देश में कला संस्कृति एवं धर्म का समावेश है और अगर हम इनके माध्यम से संवाद करते हैं तो परिणाम सकारात्मक निकलते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि लोकतंत्र के महान पर्व में मतदान अवश्य करें। अर्पित वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये आयोजन है मतदाता अपने मताधिकार करें। इस अवसर पर बडी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव/मुकेश

   

सम्बंधित खबर