मतदान के दिन कर्मचारियों, अधिकारियो को वेतन के साथ छुट्टी

मुंबई, 26 मार्च (हि. स.)। राज्य में लोकसभा क्षेत्रों में पांच चरणों में मतदान होगा। इस लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों, अधिकारियों और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान के दिन के लिए वेतन सहित छुट्टी मिलेगी। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को एक सरकारी आदेश जारी किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्य में इस चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, दि. 7 मई, 13 मई और 20 मई 2024 को पांच चरणों में किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में लोकसभा आम चुनाव कराया जायेगा। इस चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का सही ढंग से प्रयोग कर सकें, इसके लिए एक सरकारी आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार जो कर्मचारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उस मतदान क्षेत्र के मतदाता हैं जहां चुनाव होना है, भले ही वे उस क्षेत्र से बाहर काम कर रहे हों जहां चुनाव हो रहा है, उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए पर्याप्त छुट्टी दी जाएगी। असाधारण परिस्थितियों में, यदि श्रमिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को पूरे दिन की छुट्टी देना संभव नहीं है, तो मतदान क्षेत्र में श्रमिकों को छूट दी जाएगी। मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए छुट्टी के बजाय कम से कम दो घंट की छूट दी जोएगी । संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस तरह का आदेश जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

   

सम्बंधित खबर