लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, प्रदेश की तीन सीटें हैं शामिल

रायपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च (गुरुवार) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव की लोकसभा सीट शामिल हैं। वहीं पहले चरण के एक सीट बस्तर के लिए नामांकन पूरा हो गया है।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, जिनका मुकाबला मौजूदा भाजपा सांसद संतोष पांडेय से है। महासमुंद सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया है, यहां से भाजपा ने रूपकुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। कांकेर से कांग्रेस ने वीरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया है। वीरेश ठाकुर 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, उस समय वे करीब पांच हजार वोटों से हारे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर