चैत्र नवरात्रों की तैयारी को लेकर कमेटी द्वारा वॉलिंटियर्स कार्यशाला आयोजित

श्रद्धालु गाड़ी सडक़ पर पार्क न करें, वाटर कूलर एवं वाटर एटीएम नवरात्रि आरंभ होने से पूर्व ठीक हो : राजीव चाढक
जम्मू।
चैत्र नवरात्रों की तैयारी एवं श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन कमेटी के प्रधान राजीव चाढक़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें वॉलिंटियर्स को सुरक्षा सेवा के गुर सिखाए गए ताकि माता महाकाली बाबे वाली के आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं जम्मू वासियों से निवेदन किया गया कि आप मंदिर में आते हैं तो अपनी गाड़ी पर नहीं अपितु पार्किंग में खड़ी करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवधान उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर बोलते हुए वाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष राजीव चाढक़ ने कहा कि कमेटी के वॉलिंटियर्स नवरात्रों के दौरान 24 घंटे मां के श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते हैं। वालंटियर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब स्वयं सेवक हैं एवं स्वयं प्रेरणा से मन की सेवा में लगते हैं उन्होंने कहा कि इस बार के नवरात्रों में गर्मी बढ़ जाएगी श्रद्धालुओं को पानी पीने दूर न जाना पड़े इसलिए वॉलिंटियर्स लाइनों में खड़े श्रद्धालुओं को पानी पिलाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी स्ट्रीट लाइट्स की ओर ध्यान दें ताकि नवरात्रों से पूर्व सब लिए चलनी चाहिए उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम जम्मू द्वारा चल रहे विकास कार्यों को नवरात्रों से पूर्व पूरा कर लिया जाना चाहिए जो बाग ए वाहु के समक्ष और प्रेस मोड में काम लगाया गया है नाले के काम को नवरात्रों तक बंद कर देना चाहिए ताकि यातायात अवरुद्ध न हो और ना ही श्रद्धालुओं को कोई असुविधा हो उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर कूलर एवं वाटर एटीएम नवरात्रि आरंभ होने से पूर्व ठीक हो जाने चाहिए। स्वच्छता के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा हेल्थ ऑफिसर जम्मू की टीम को स्वयं यह देखना होगा कि कोई भी नाला अवरुद्ध ना हो नल का पानी सडक़ परनहीं आना चाहिए। बैठक का संचालन इशांत महाजन करते समय वॉलिंटियर्स को सेवा के गुरु सिखाएं एवं हरदेश खोखर द्धारा धन्यवाद प्रस्ताव साथ वॉलिंटियर्स को कार्यशाला में बताएं गए निर्देशों का अक्षर सा पालन करने को कहा। इस अवसर पर बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष हरदेश खोखर व इशांत महाजन, सनी कुमार, रामपाल सोहन, वर्मा राहुल कुमार, नितिन कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, तनिष मेहरा, कृष मेहरा व अन्य वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

 

   

सम्बंधित खबर