एनएसएफ ने मनाई शहीद सुखदेव की जयंती

जम्मू, 15 मई (हि.स.)। नेशनल सेक्युलर फोरम, एनएसएफ की विश्वविद्यालय इकाई ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सुखदेव की जयंती पर जम्मू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर, एनएसएफ कार्यकर्ताओं ने ''सुखदेव अमर रहे'' ''इंकलाब जिंदाबाद'' ''भारत माता की जय'' के नारे लगाए और उन्होंने शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि दी और धरती के पुत्र के चित्रों पर माल्यार्पण किया। जम्मू प्रांतीय संयुक्त सचिव, जेकेएनसी अंकुश अबरोल इस मौके पर मुख्य अतिथि थे, जबकि डॉ. विकास शर्मा समन्वयक जम्मू जिला शहरी और क्षेत्रीय सचिव जेकेएनसी ने समारोह की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर बोलते हुए अंकुश अबरोल ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करने के लिए एनएसएफ सदस्य द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुखदेव थापर एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। वह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे। उन्हें 23 मार्च 1931 को राजगुरु और भगत सिंह के साथ फाँसी दे दी गई। डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि समाज में व्याप्त नशाखोरी जैसी बुराइयों को दूर करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर