एचएच चौक के समीप बने यात्री शेड को नगर परिषद ने अवैध रूप से रहे लोगों से कराया खाली

 
उधमपुर । स्टेट समाचार
एमएच चौक के साथ बनाए गए शेड में बाहरी लोगों द्वारा रहने का ठिकाना बना दिया गया था, जिसे मंगलवार को नगर परिषद द्वारा खाली करा दिया गया। वहीं इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कर्मी रविकांत ने बताया कि सर्दियों के दिनों में यह लोग इस स्थान पर आ गए तथा यहीं पर रहने लगे थे। उस समय ज्यादा सर्दी होने के कारण इन्हें कुछ नहीं कहा गया लेकिन अब गर्मियां आ रही है तथा यहां पर लोग रूक कर गाडियों का इंतजार करेंगे, जिसको देखते हुए कुछ लोगों द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गई। उस पर कार्रवाई करते हुए इस शेड को खाली करने को कहा गया है। गौर रहे कि गाडिय़ों के इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर यात्री शेडों का निर्माण किया गया था ताकि यात्री वहां पर बैठ कर गाड़ी का इंतजार कर सके। लेकिन बाहर से आए लोगों द्वारा वहां पर अक्सर अवैध रूप से कब्जा कर रहने का ठिकाना बना दिया जाता है। पहले कई बार इन शेडों को अवैध रूप से रह रहे लोगों से मुक्त कराया गया है। 

   

सम्बंधित खबर