कठुआ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान का सर्वोच्च बलिदान

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान का बुधवार को अस्पताल में सर्वोच्च बलिदान हो गया। सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सेडा सोहल गांव में मंगलवार को हुई थी। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था और उसका साथी भाग गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 121 बटालियन के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। उन्हें हीरानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह आज उपचार के दौरान चिरनिद्रा में लीन हो गए।इस मुठभेड़ में पांच स्थानीय नागरिक भी घायल हुए थे। भागे हुए दूसरे आतंकवादी की धरपकड़ के लिए सेडा सोहल गांव में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान बुधवार को शुरू किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर संभाग में तीन आतंकी हमले हुए हैं। पहला हमला रियासी में एक यात्री बस पर हुआ था। दूसरा कठुआ में और तीसरा डोडा में देर रात हुआ। डोडा जिले के चत्तरगला इलाके में मंगलवार देररात को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर