ममता बनर्जी ने अच्छी तरह से संभाला संदेशखाली का मामला : सायोनी घोष

कोलकाता, 3 अप्रैल (हि.स.)। फिल्म जगत से राजनीति में कदम रखने वाली सायोनी घोष आगामी लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कोलकाता से सटे जादवपर संसंदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने संदेशखाली मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की है। दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क के निकट एक अपार्टमेंट में रहने वाली 31 वर्षीय तृणमूल नेता का मानना है कि पार्टी द्वारा जादवपुर लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना उनके लिए घर वापसी जैसा है। सायोनी ने विश्वास जताया कि संदेशखाली मुद्दे को बेहद अच्छी तरह से संभाला गया। उन्होंने कहा, ''''संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे राज्य की महिलाओं में ममता बनर्जी के प्रति धारणा में कोई बदलाव नहीं आएगा।''''

उन्होंने कहा, ''''असल बात तो ये है कि ममता देश की एकमात्र ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दिखाया है कि कैसे बंगाल एक महिला पर सरकार चलाने में विश्वास रखता है।''''

सायोनी ने दावा किया कि ममता ने संदेशखाली मुद्दे को बेहद अच्छी तरह से संभाला और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने हालात को बिगड़ने नहीं दिया अन्यथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विवाद को साजिश में बदलकर इसे नंदीग्राम और सिंगूर में बदल देती।

सायोनी ने कहा, ''''मुख्यमंत्री ने सभी आवश्यक और निर्णायक कार्रवाई की। उन्होंने शिकायत निवारण शिविर स्थापित किए, लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिलाधिकारियों और ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू की और सभी गिरफ्तारियां कीं।''''

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर