खूंटी में खुलेगा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर

खूंटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन की पहल पर जिले में उत्कर्ष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स परियोजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स में दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय होगा। इसमें पूरे जिले से एक सौ प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत पहले चरण के ओपन ट्रायल का आयोजन 10 फरवरी से आठ मार्च तक जिले के विभिन्न स्कूलों में किया गया था। पहले चरण में सफल बच्चों के लिए दूसरे ट्रायल का आयोजन खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में पांच अप्रैल को लड़कियों के लिए और और छह अप्रैल को लड़कों के लिए आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी प्रशासन ने बुधवार को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर