टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत

मुंबई, 03 अप्रैल (हि.स.)। विरार के अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक टैंकर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी और वाहन को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया, जिससे 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और महिला का पति इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। अर्नाला सागरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, दुर्घटना विरार पश्चिम इलाके के जकात नाका,मधुरम होटल के समीप मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े नौ बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि,टैंकर (क्र. एमएच 04 सीजी 6232) ने स्कूटी (क्र.एमएच 48-सी. वाय 7088) को पीछे से टक्कर मारी और दोपहिया वाहन पर सवार दंपति को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। उन्होंने बताया कि,किरण जितेंद्र टँक उम्र 35 वर्ष (निवासी- पद्मावती नगर,विरार पश्चिम) नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति जितेंद्र रामजी टँक उम्र 40 वर्ष को गंभीर चोटें आईं। अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।अधिकारी ने बताया कि, महिला इलाके में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने टैंकर चालक (सुधीर रामबली कुमार) को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीकरण किया गया है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर