स्टांप विक्रेताओं की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

स्टांप विक्रेताओं की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाईस्टांप विक्रेताओं की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाईस्टांप विक्रेताओं की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाईस्टांप विक्रेताओं की वैधता की अवधि 30 जून तक बढ़ाई

मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में 31 मार्च तक 4800 स्टांप विक्रेताओं ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। इस स्थिति को देखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र ने स्टांप विक्रेताओं के वैधता की अवधि 30 जून 24 तक बढ़ा दी है।

एडीएम फाइनेंस सत्यम मिश्र ने आगे कहा कि 27 मार्च 2024 को स्टांप विक्रेताओं को नवीनीकण के लिए अवगत कराया था लेकिन 31 मार्च तक 4800 स्टांप विक्रेता लाइसेंस नवीनीकरण कराने में विफल रहे। आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण लाइसेंस के नवीनीकरण की कार्यवाही करना मुश्किल था। जनता को ई-स्टांप प्राप्त करने में कठिनइयां हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टांप विक्रेताओं को 30 जून तक विस्तारित करने की मोहलत दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर