जीडीसी मढ़हीन में स्वीप जागरूकता अभियान आयोजित

कठुआ 04 अप्रैल (हि.स.)। चुनावी साक्षरता क्लब और जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुपमा गुप्ता की देखरेख में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

इस अवसर पर दो एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वीप के संबंध में अपने विचार साझा किए और दोनों ने लोकतंत्र के संदेश को भारतीय समाज के हर कोने तक ले जाने का वादा किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनुपमा गुप्ता ने एनएसएस स्वयंसेवकों और कॉलेज के छात्रों को भारतीय लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित और समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अठारह वर्ष और उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और जनरेशन वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण देव सिंह और इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के संयोजक डॉ. बलबिंदर सिंह की देखरेख में किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर