लोकसभा चुनाव: ट्राई साइकिल पर बैठा दिव्यांगजनों को मतदान कराएंगे वालेंटियर

मीरजापुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में दिव्यागंजनों की सुविधा के लिए प्रत्येक बूथ पर रैंप बनवाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ट्राई साइकिल के साथ ही वालेंटियर की भी व्यवस्था की गई है। मीरजापुर में 13 हजार 236 दिव्यांगजन और 105 थर्ड जेंडर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि जनपद में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। इसमें से 9 लाख 94 हजार 546 पुरुष और 9 लाख तीन हजार 154 महिला मतदाता हैं। इस वर्ष 70 हजार 11 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 44 हजार 600 मतदाता घट गए हैं। जनपद के 13 हजार 236 दिव्यांग और 105 थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करेंगे। पिछले चुनाव में 11 हजार 464 दिव्यांग मतदाता थे। वर्तमान में एक हजार 772 दिव्यांग मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है। अधिक से अधिक मतदान कराने की कवायद जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर