जयपुर शहर के 36 डाकघरों में बनाए जा रहे हैं आधार कार्ड

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग जयपुर शहर मण्डल की ओर से आधार कार्ड के लिए सेवाओं में विस्तार कर 36 डाकघरों में नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड का संशोधन किया जा रहा है। सभी ग्राहक इसके लिए सभी संबंधित दस्तावेज के साथ सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर संशोधन एवं न्यू एनरोलमेंट का कार्य करवा सकेंगे।

प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मंडल जयपुर मोहन सिंह मीना ने बताया कि ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर मण्डल द्वारा कार्यालय समय में आधार कार्ड एनरोलमेंट एवं अद्यतन के डेडीकेटेड काउंटर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी काउंटरों पर ग्राहकों को बैठने के लिए विजिटिंग चेयर एवं अन्य ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी काउंटरों पर डेडीकेटेड स्टाफ लगाए हैं जहां ग्राहक वर्किंग दिनों में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा एवं अद्यतन का कार्य करवा सकेंगे।

मीना ने बताया कि जयपुर के 36 डाकघरों में आधार कार्ड न्यू एनरॉलमेंट एवं अपेडशन का कार्य हो रहा है। जिनमें भांकरोटा, सीआरपीएफ कैंपस लालवास, दुर्गापुरा, गांधीनगर, जयपुर सिटी, जामडोली, जवाहर नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, मुहाना, प्रतापनगर से-11, राजस्थान सचिवालय, राजस्थान युनिवर्सिटी, एसएफएस मानसरोवर, सांगानेर बाजार, सीतापुरा इण्डस्ट्रियल, आमेर, भानपुर कलां, बिंदायका, गोविंदपुरा, हरमाड़ा, जयपुर जीपीओ, जयपुर आरएस, कूकस, मुरलीपुरा, शास्त्रीनगर, श्यामनगर, त्रिपोलिया, वैशालनगर, सनसिटी, वीकेआईए सहित कई डाकघरों में दो काउंटर भी खोले गए हैं। ग्राहकों /स्थानीय जन प्रतिनिधि / गणमान्य व्यक्तियों की मांग पर उक्त के अलावा अन्य स्थानों पर भी अस्थाई आधार काउंटर भी लगाया जा सकता है एवं कार्य समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है एवं रविवार को भी आधार काउंटर लगाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर