पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा एवं 12 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया

चित्रकूट,04 अप्रैल (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को की जा रही चेकिंग में जिले की सरधुवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस एवं 12 लाख 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का अनुपाल कराने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लमियारी बैरियर से अभियुक्त रामस्वरुप शुक्ला पुत्र स्व0 रामचन्द्र शुक्ला निवासी गड़ौली थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 12 लाख 70 हजार रुपये बरामद हुये।

बतायाा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बरामदशुदा रुपये को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर विभाग को अवगत करा दिया गया है। बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी,उ0नि0 चन्द्रमणि पाण्डेय, मुन्नीलाल,आरक्षी अतुल मिश्रा,नरेश कुशवाहा एवं धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश

   

सम्बंधित खबर