एसएसबी का सिलाई पर व्यावसायिक प्रशिक्षण समारोह संपन्न

Closing Ceremony of Vocational training on Tailoring Closing Ceremony of Vocational training on Tailoring Closing Ceremony of Vocational training on Tailoring

गुवाहाटी, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) पैकरकुची, नलबाड़ी के समन्वय से 30 दिवसीय सिलाई पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रतिभागियों की सुविधा और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की सफलता के साथ आझ समापन समारोह आयोजित किया गया।

बिदुत बिकास गोगोई, आरएसईटीआई के निदेशक और इंस्पेक्टर (जीडी) अमरेंद्र गोगोई ने महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें भविष्य में अपने उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर