लोकसभा चुनाव : 34 आदतन अपराधियों पर पुलिस की नकेल, 15 को किया तड़ीपार

हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 34 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिह्नित कर अब तक 15 लोगों को जनपद हरिद्वार सीमा से बाहर खदेड़ चुकी है। उन्हें समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेशों के अनुपालन में अब तक 15 लोगों को अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) के आदेश पर जिला बदर किया जा चुका है।

इसी क्रम में अकरम उर्फ भोला और वाजिद निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर को भी 30-30 दिन के लिए ढोल नगाड़े के साथ जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर कर बिजनौर में छोड़ा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के क्षेत्र में किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर