जिलाधिकारी ने खेत पहुंचकर कराई गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग

महोबा

महोबा, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी ने फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ रविवार को खेत पर पहुंचकर गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई है। जिसका औसत एक हेक्टेयर भूमि पर 35 कुंटल गेंहू प्राप्त हुआ है।

जनपद के कबरई विकासखंड के गांव मामना में रविवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने किसान कौशल किशोर के खेत पर पहुँचकर गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग कराई है। जिसमें गेंहू की उपज एक डिसमिल में 14 किलो 430 ग्राम प्राप्त हुई है। एक हेक्टेयर में औसत 35 कुंटल उपज प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी के साथ सदर उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह, सदर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार प्रमित सचान, अपर सांख्यिकी अधिकारी रोहित गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अच्छेलाल पटेल, लेखपाल अशोक कुमार, ग्राम प्रधान सीताराम अहिरवार, सचिव आरती गुप्ता, इफको टोकियो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि रवि नगायच व शिवम तिवारी, शिवप्रसाद राजपूत, रूबी वर्मा,राजू, मनोज कुमार एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर