भारी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

अररिया फोटो:दोनों आरोपी और बरामद लॉटरी टिकटअररिया फोटो:दोनों आरोपी और बरामद लॉटरी टिकटअररिया फोटो:दोनों आरोपी और बरामद लॉटरी टिकटअररिया फोटो:दोनों आरोपी और बरामद लॉटरी टिकटअररिया फोटो:दोनों आरोपी और बरामद लॉटरी टिकट

अररिया, 08 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुभाष चौक बस स्टैंड के पास कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को मिली गुप्त सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस ने 52 हजार 500 प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 शिवाजी चौक निवासी 40 वर्षीय शंकर यादव और गोढ़ीयारी चौक वार्ड संख्या 18 निवासी 24 वर्षीय तिलक साह को गिरफ्तार किया है।मामले में फारबिसगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर यादव पश्चिम बंगाल से लॉटरी के टिकट का अवैध धंधा करते हैं।लॉटरी के इस अवैध धंधे में इनके साथ एक नेटवर्क जुड़ा हुआ है,जिसमे कई सदस्य शामिल हैं।इससे पूर्व भी लॉटरी टिकट के साथ यह जेल जा चुका है।जबकि लॉटरी टिकट को लेकर इनके घर के अगल बगल के इलाकों में भाड़े का मकान लेकर धंधा संचालन को लेकर पुलिस छापेमारी कर चुकी है,जिसमे कई बार नेटवर्क के लोग जेल जा चुके हैं।पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर