सनबीम बलिया के वार्षिक प्रोत्साहन में शिक्षाविद डा. राबिया ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स

बलिया, 08 अप्रैल (हि.स.)। सनबीम स्कूल में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रोत्साहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद डा. राबिया भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के रूप में शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गई। जिसने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस दौरान नर्सरी से उच्च वर्ग तक के विद्यार्थियों राजवीर, मनवीर, प्रतीक रिद्धि मिश्रा, अटेंडेंस हेतु रुद्रांश, मोहम्मद गजाली, देवांश विद्या, उर्वी, सृष्टि, पार्थ, युश्रा मदीहा, मानस व समृद्धि, शिवानी, मोहम्मद ताहा, अनमोल, श्रीजीत, समृद्धि, हिमांशी, विपुल, प्राची, प्रियंका, समृद्धि सिन्हा, श्रीजीत को सर्वोच्च प्रदर्शन करने हेतु मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए प्रयासरत व्यक्ति को उसके कार्यों हेतु उचित फीडबैक की अत्यंत आवश्यकता होती है। प्रोत्साहन का उद्देश्य न केवल सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करना है अपितु अन्य विद्यार्थियों को भी कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित करना है।

उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि इस वर्ष न केवल शैक्षिक अपितु विद्यालय द्वारा क्रीड़ा क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र से प्रत्येक रविवार को विद्यालय खेल खिलाड़ियों हेतु प्रातः छह से नौ बजे तक खुला रहेगा। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित कुछ अभिभावकों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक संतोष चतुर्वेदी, विद्यालय एकेडमिक डीन तथा ग्लोबल कोऑर्डिनेटर शहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव व निधि सिंह की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि को विद्यालय सचिव अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्य डा. अर्पिता सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उच्च वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

सनबीम विद्यालय में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शिक्षाविद डॉक्टर राबिया भाटिया का एक वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप महत्वपूर्ण सोच, हैप्पी क्लासरूम की गतिशीलता और 21वीं सदी के अनुरूप सीखने के कौशल पर बल देने की बात कही। डा. भाटिया ने विद्यार्थियों से उनके कौशल, उनकी रुचि व उनके भीतर के गुणों को पहचानने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि केवल आंख बंद करके किसी कार्यक्षेत्र या विषय का चुनाव करने के बजाय आप अपने भीतर के कौशल को पहचान अपना कार्यक्षेत्र चुनें। डा. भाटिया ने बच्चों को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की सीख दी। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने अपनी कई समस्याओं का समाधान उनसे प्रश्न पूछकर प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

   

सम्बंधित खबर