बेबेजिया में सड़क हादसे में युवक की मौत

नगांव (असम), 08 अप्रैल (हि.स.)। नगांव जिले के बेबेजिया में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेबेजिया चारिआली निवासी पुतू बोरा (35) के रूप में हुई है।

खबरों के मुताबिक, मृतक पुतू बोरा रविवार की रात स्कूटी पर जाते समय नियंत्रण खो देने से सड़क के किनारे गिर गया। रात में गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया। मौत के समय युवक अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया था। युवक की दुखद मौत ने क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर