लोकसभा चुनाव : सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश में 266 प्रत्य़ाशी मुकाबले में हैं। इनमें 247 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी हैं। पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 102 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 152 प्रत्याशी मुकाबले में हैं, जिनमें 145 पुरुष एवं 7 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। वहीं, सबसे कम 4 प्रत्याशी करौली-धौलपुर में हैं।

गुप्ता ने बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महिला प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 3 महिलाएं भरतपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

वर्ष 2019 के मुकाबले प्रत्याशी बढ़े

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले प्रत्याशियों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेंत्रों में वर्तमान में 266 (247 पुरुष, 19 महिला) प्रत्याशी मुकाबले में हैं। वर्ष 2019 में कुल 249 (226 पुरुष, 23 महिला) प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रत्याशी की संख्या 17 की वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

   

सम्बंधित खबर