मतदान प्रशिक्षण के दौरान नशेड़ी कर्मी ने किया हंगामा

चम्पावत, 09 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान एक नशेड़ी कर्मी ने मंगलवार को चम्पावत जीआईसी में खूब हुड़दंग काटा। मेडिकल के लिए ले जाने से पूर्व ही नशेड़ी कर्मी भाग गया।

मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि शराब पीकर प्रशिक्षण में व्यवधान करने वाले जीआईसी धूनाघाट के वरिष्ठ सहायक जीवननाथ महंत की करतूत के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। अलबत्ता अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

चम्पावत जीजीआईसी के सभागार में आज चौथे दिन पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान एक कर्मी ने बवाल काट दिया। सीईओ ने बताया कि आरोपित कर्मी प्रशिक्षण के दौरान कई बार बीच में आने के अलावा कुर्सी से बिना किसी कारण के उठना, शोर करना, बाहर करने पर दरवाजा पीटने सहित कई तरह की उटपटांग हरकत कर रहा था। इस करतूत से प्रशिक्षण में भी व्यवधान पहुंचा। चम्पावत कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल योगेश उपाध्याय का कहना है कि तहरीर के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

   

सम्बंधित खबर