बसंत का बहार, धूल भरी आंधी से छाया खुमार

- पतझड़ के साथ बूंदाबादी, किसानों को हुई क्षति

मीरजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिले में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं दूसरी तरफ खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ।

जिले के हलिया ब्लॉक में धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चली, इससे किसानों को क्षति हुई। खेतों में पड़े गेहूं के बंडल काफी दूर तक हवा में उड़ गए। खलिहानों में रखा भूसा भी तेज हवाओं के चलते बिखर गया। ड्रमंडगंज क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला और धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई।

मौसम का पूर्वानुमान, छाएं रहेंगे बादल बारिश के आसार नहीं

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू-भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो.रविशंकर सिंह व तकनीकी अधिकारी मौसम वैज्ञानिक शिवमंगल सिंह ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के आधार पर हवा तेज रहेगी, बादल छाए रहेंगे। हालांकि आगामी तीन दिन तक बरसात नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर